हाँ तेरी मेहेरबानी है!

by March 19, 2020 0 comments
आँखों की नमी
और जुबान की ख़ामोशी
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

तेरे ना होने का गम
और ना भरते यह ज़ख्म
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

दास्तां-ए ज़िंदगी
और हमारी अधूरी ये कहानी
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

बिन नींद की गुजरती ये रातें
और मेरी वो अनकही बातें
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

तुझे खोने के डर से कुछ ना कहना
और सब कुछ कह कर भी तुझे ना खोना
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

तेरा ना होकर भी होना
एक दूसरे को खोकर भी ना खोना
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

तेरे साथ गुजरते ये बेफ्रिक्र पल
और फिर भी ना जाने क्या होगा कल
हाँ तेरी मेहेरबानी है,

रूलाती भी हैं
हंसाती भी है
ये तेरी मेरी बातें
हाँ ये भी तोह तेरी मेहेरबानी है!

Abhishek Choudhary

Lawyer, Writer

I'm an Indian lawyer and I practice law at the Hon'ble Supreme Court of India. I'm passionate, funny, tenacious, courageous and supercalifragilisticexpialidocious. But more than everything, I'm just human and I have weaknesses, I make mistakes and I experience sadness, but I learn from all these things to make me a better person and a better human.

0 comments:

Post a Comment